मेरठ के मंदिर में पूजा-अर्चना के बहाने आए शख्स ने, देवी प्रतिमा के सामने चढ़ावे पर किया हाथ साफ,
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ शहर के टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने श्रद्धालुओं को चौंका दिया। यहां एक युवक भक्त का भेष बनाकर मंदिर में दाखिल हुआ और पूजा-अर्चना करने का नाटक करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। मंदिर में मौजूद लोग पहले तो युवक को सामान्य श्रद्धालु समझते रहे, लेकिन उसकी हरकतें जल्द ही कैमरे में कैद हो गईं और मामला खुल गया।
पूजा का नाटक कर रेलिंग कूदकर पहुंचा प्रतिमा के पास
मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले मंदिर में सामान्य तरीके से आया। उसने देवी मां की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कुछ देर तक पूजा करता हुआ दिखा। इसके बाद अचानक मौका देखकर रेलिंग कूदकर प्रतिमा के पास पहुंच गया। वहां रखे चढ़ावे की रकम को उसने जल्दी-जल्दी अपनी जेब में भर लिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई।
खरीदी हुई माला खुद के गले में डाली
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने बाजार से देवी को चढ़ाने के लिए फूलों की माला खरीदी थी। लेकिन मंदिर पहुंचने पर उसने वह माला खुद के गले में डाल ली। उसका मकसद यह था कि बाहर जाते समय लोग यह समझें कि पूजा करने के बाद पुजारी ने प्रसाद के साथ माला उसके गले में डाल दी है। इस बहाने उसने खुद को बचाने की कोशिश की।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मंदिर में मौजूद लोगों ने आरोपी की पहचान योगेश पुत्र वेदप्रकाश के रूप में की। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि योगेश अक्सर इलाके में घूमता रहता था और पहले भी कई बार संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया था।\
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले पर टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगेश को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि मंदिर जैसी पवित्र जगहों पर भी अब लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे।