मेरठ टोल प्लाजा पर ऑपरेशन सिंदूर के हीरो की बेरहमी से पिटाई,
फौजी के मारपीट का वीडियो वायरल होते ही भड़की भीड़
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान से की गई मारपीट का मामला तेजी से सुर्खियों में है। पीड़ित जवान कपिल पवार न सिर्फ सेना में तैनात हैं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल रह चुके हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीनगर ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे जवान कपिल
जानकारी के मुताबिक मेरठ के गोटका गांव निवासी 26 वर्षीय कपिल पवार, पिता कृष्णपाल, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात हैं। इस समय उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में है। वे एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद रविवार रात दिल्ली जा रहे थे, जहां से सोमवार सुबह 5 बजे उनकी श्रीनगर की फ्लाइट थी। कपिल के साथ उनके चचेरे भाई शिवम भी कार में मौजूद थे।
8-10 लोगों ने की बेरहमी से पिटाई
रात में भूनी टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते टोल प्लाजा के 8 से 10 कर्मचारी व अन्य लोग कपिल पर टूट पड़े। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान को खंभे में पकड़कर डंडों और पत्थरों से पीटा जा रहा है। मारपीट के दौरान कपिल के सिर और नाक पर गंभीर चोट आई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद गोटका गांव और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंच गए। कपिल के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। हालात बिगड़ते देख सरधना थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया। हालांकि सोमवार दिन में एक बार फिर गुस्साई भीड़ टोल प्लाजा पर पहुंच गई और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस दौरान हालात काबू में किए और अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरूरपुर थाने में तहरीर दी है। जवान कपिल का कहना है कि टोल स्टाफ ने उनका कार्ड छीन लिया और बेरहमी से पीटा। वहीं, टोल स्टाफ का आरोप है कि पहले फौजी ने उन पर हमला किया।