मेरठ में अंडर-19 क्रिकेटर से अपराधी बना इम्तियाज अली,
बहन से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर करता था लूटपाट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने अंडर-19 क्रिकेटर रह चुके इम्तियाज अली को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है। इम्तियाज कभी कानपुर की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा था और एक होनहार खिलाड़ी माना जाता था। लेकिन, जिंदगी की चुनौतियों और आर्थिक संकट ने उसकी दिशा बदल दी और उसने अपराध की राह पकड़ ली। पुलिस का कहना है कि इम्तियाज पर कम से कम एक दर्जन लूटपाट की वारदातों में शामिल होने का शक है। उसका तरीका बेहद अजीब था—वह राहगीरों को बहन से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर डराता और फिर पुलिस कार्रवाई का भय दिखाकर उनसे पैसे ऐंठ लेता।
क्रिकेटर से अपराधी बनने तक का सफर
इम्तियाज अली ने साल 2014 में कानपुर की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। उस वक्त वह एक उभरते हुए क्रिकेटर के तौर पर पहचाना जाता था। लेकिन, एक गंभीर चोट के कारण उसे टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद घर की आर्थिक तंगी और लगातार असफलताओं ने उसे तोड़ दिया। क्रिकेट के अलावा उसने स्थानीय राजनीति में भी किस्मत आजमाई और प्रधानी का चुनाव लड़ा, मगर वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी। इसी बीच उसने अपराध का रास्ता चुन लिया और योजनाबद्ध तरीके से राहगीरों को डराकर उनसे लूटपाट करने लगा।
टीपी नगर की ताजा वारदात और गिरफ्तारी
हाल ही में टीपी नगर क्षेत्र में उसने एक राहगीर को अपनी चाल में फंसाया। उस व्यक्ति पर उसने बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे लूट लिए। पीड़ित ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने न केवल इस वारदात को स्वीकार किया, बल्कि कई अन्य मामलों में भी शामिल होने की बात कबूल की।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
टीपी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इम्तियाज के खिलाफ लूट और धमकी का मामला दर्ज किया गया है। उसके पास से कुछ नकदी और लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।