मेरठ में आंधी-बारिश ने बरपाया कहर,
दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत, कई घायल
5 days ago
Written By: State Desk
मेरठ में शुक्रवार की देर रात तेज आंधी और बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा, अहमदनगर गली नंबर-15 में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोसी के मकान पर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज आंधी से गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार
जानकारी के मुताबिक, लखीपुरा गली नंबर-15 में इंतखाब का 115 गज का कच्चा मकान है। इसी से सटा अयूब का निर्माणाधीन मकान है, जिसकी दीवार करीब आठ फीट ऊंची थी। शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे तेज आंधी और बारिश के दौरान यह दीवार अचानक इंतखाब की छत पर गिर गई। भारी मलबे के नीचे इंतखाब, उसका भाई दिलशाद, भतीजा एहतेशाम, पत्नी रुखसार, बेटी माहिरा, भतीजी रिमशा और पड़ोसी कादिर व आदिल दब गए।
चीख-पुकार सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू
घनता के बाद हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रुखसार (25) और उसकी नौ महीने की बेटी माहिरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिलशाद और एहतेशाम की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
चार दिन पहले जताई थी दीवार गिरने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन पहले ही इंतखाब ने निर्माणाधीन मकान की दीवार के कमजोर होने और गिरने की आशंका जताई थी। इसको लेकर पड़ोसी अयूब से कहा भी गया था, लेकिन इस पर विवाद हो गया था और मरम्मत नहीं कराई गई।
मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस
हादसे की खबर मिलते ही लिसाड़ीगेट, लोहियानगर और कोतवाली थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार का हाल जाना।
मुआवजे का ऐलान
डीएम डॉ. वीके सिंह और एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने मृतक रुखसार और मासूम माहिरा के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।