मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची,
दोनों गिरफ्तार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रोहटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि पति की मौत दुर्घटना नहीं थी बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला? मेरठ में काजल नाम की पत्नी ने अपने पति अनिल को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। आरोप है कि काजल ने पहले अनिल को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद चुन्नी से गला घोंटकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने प्रेमी की मदद से अनिल को नहर में फेंक दिया गया, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पिछले आठ महीनों में इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।
एसपी का बयान एसपी देहात अभिजीत कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि प्रारंभिक तौर पर अनिल की मौत नहर में डूबने से हुई दिखाई दी। लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था। गहराई से जांच करने पर महिला और उसके प्रेमी की हत्या की योजना सामने आई।
पत्नी का खुलासा पुलिस ने मृतक की पत्नी काजल से कड़ी पूछताछ की। काजल ने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे। कुछ समय पहले उसका अपने पुराने प्रेमी से संपर्क फिर से बढ़ गया। दोनों ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
गिरफ्तारी और मुकदमा एसपी ने बताया कि पुलिस ने काजल और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जांच अब मामले के सभी पहलुओं को उजागर करने में लगी हुई है।