भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं के चालान पर बवाल,
मेरठब में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने पर हुआ ट्रांसफर
14 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
मेरठ। रेलवे रोड चौराहे पर बुधवार को ट्रैफिक नियम पालन कराने के प्रयास ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। भाजपा कार्यकर्ता आशीष बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे और उस पर तीन लोग सवार थे। ट्रैफिक प्रभारी विनय शाही ने नियमों के तहत उन्हें रोका और 8,000 रुपये का चालान काट दिया। इस कार्रवाई से नाराज आशीष ने भाजपा पार्षद अरुण मचल को फोन कर सिफारिश करने की कोशिश की।
पार्षद का भी कटा चालान पार्षद खुद भी मौके पर बिना हेलमेट और गलत दिशा में बुलेट बाइक चलाते हुए पहुंचे। नियमों का उल्लंघन देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर शाही ने पार्षद अरुण मचल को भी 9,000 रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है, लेकिन टीआई विनय शाही नियमों पर अड़े रहे और किसी की सिफारिश नहीं मानी।
वीडियो हुआ वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही स्पष्ट रूप से नियमों का हवाला देते दिख रहे हैं, जबकि भाजपा पार्षद और उनके समर्थक नाराज होकर बहस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और अजय गुप्ता ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की और कहा कि ट्रैफिक प्रभारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया।
BJP नेताओं ने की शिकायत शिकायत मिलने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तुरंत कार्रवाई की। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को पद से हटाकर उनकी जगह संतोष कुमार सिंह को नया ट्रैफिक प्रभारी मेरठ नियुक्त किया गया। अचानक हुए इस तबादले ने पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना दिया है और सवाल उठ रहे हैं कि नियमों का पालन कराने वाले अधिकारी को इतनी जल्दी क्यों हटाया गया।