चलती मालगाड़ी के नीचे लेटकर बचा युवक,
पहाड़पुर स्टेशन पर चमत्कार जैसे घटना से दहशत और हैरानी
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
रविवार दोपहर को झारखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना हुई, जिसे देखने वालों ने अपनी आंखों पर विश्वास नहीं किया। स्टेशन पर मौजूद लोग उस समय दंग रह गए जब एक युवक चलते हुए मालगाड़ी के नीचे पूरी तरह सुरक्षित बच गया। हैरानी की बात यह रही कि इस खतरनाक हादसे में युवक को एक खरोंच तक नहीं आई। देखते ही देखते स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इसे चमत्कार बताने लगे। हालांकि रेलवे अधिकारियों और कई यात्रियों ने इसे युवक की बड़ी लापरवाही कहा।
शॉर्टकट लेने की जल्दबाजी में फंस गया बड़ा खतरा
घटना उस समय हुई जब युवक डाउन लूप लाइन को पार कर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल कर रहा था। समय बचाने के चक्कर में उसने खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश की। उसी दौरान अचानक ट्रेन आगे बढ़ने लगी। जैसे ही उसने देखा कि मालगाड़ी चल पड़ी है, युवक घबरा तो गया लेकिन खुद को संभालते हुए तुरंत रेलवे ट्रैक पर लेट गया। देखते-देखते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई और वह सुरक्षित बाहर निकल आया।
युवक के सुरक्षित बचने के बाद भीड़ में दहशत और राहत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक उठकर खड़ा हो गया और उसके शरीर पर कोई चोट नहीं थी। कुछ लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार कहा, जबकि कई यात्रियों ने रेलवे नियमों की अनदेखी पर उसे कड़ी फटकार लगाई। युवक किसी भी सवाल का जवाब देने से बचता रहा। उसने सिर्फ हाथ जोड़कर सबका आभार जताया और अपना नाम बताए बिना वहां से चला गया।
आरपीएफ पहुंची लेकिन युवक पहले ही जा चुका था
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कोडरमा पोस्ट के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही युवक स्टेशन छोड़ चुका था। आसपास के यात्रियों ने पुष्टि की कि युवक बिल्कुल सुरक्षित था। आरपीएफ ने दोबारा लोगों को चेताया कि इस तरह के शॉर्टकट न सिर्फ खतरनाक हैं बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं।