200 अफसरों की टीम, 5 दिन की रेड और 350 करोड़ की टैक्स चोरी…
मिर्जा इंटरनेशनल पर आयकर विभाग का सबसे बड़ा वार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देश के प्रमुख चमड़ा निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल ग्रुप और उसके सहयोगी कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई ने बड़ा खुलासा किया है। पिछले 5 दिनों में 110 घंटे तक चली जांच में करीब 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। विभाग ने ग्रुप के 38 ठिकानों पर 200 से अधिक अधिकारियों की टीम लगाई थी। इस दौरान फर्जी खरीद-फरोख्त और शेल कंपनियों के जरिए बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का पर्दाफाश हुआ। जांच में 17 बैंक लॉकरों की तलाशी ली गई, जिनमें से तीन खुले और वहां से करीब 15 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी जब्त की गई।
कैसे हुई छापेमारी आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 11 सितंबर को शुरू हुई थी। छापेमारी उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड और कोलकाता जैसे शहरों तक फैली थी। मिर्जा इंटरनेशनल, जो कि रेड टेप ब्रांड के जूतों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है और 24 देशों में निर्यात करता है, पर फर्जी बिलिंग, टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड लेन-देन के गंभीर आरोप हैं।
क्या-क्या पकड़ा गया जांच में पता चला कि ग्रुप ने कई शेल कंपनियों के जरिए कच्चे माल की खरीद में हेराफेरी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दुरुपयोग किया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फराज मिर्जा और अन्य निदेशकों से लंबी पूछताछ हुई। इस दौरान कई दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए। छापे में उन्नाव और काशीपुर की फैक्ट्रियां, कानपुर के जाजमऊ और मालरोड स्थित दफ्तर भी खंगाले गए। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में 350 करोड़ की चोरी मिली है, लेकिन आगे आंकड़ा और बड़ा हो सकता है।
उद्योग जगत में हड़कंप आयकर विभाग अब जब्त की गई ज्वेलरी और नकदी के स्वामित्व की जांच कर रहा है, क्योंकि इन्हें टैक्स से बचाने के लिए छुपाया गया बताया जा रहा है। मिर्जा ग्रुप ने इस कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस छापे से स्थानीय स्तर पर औद्योगिक जगत में खलबली मच गई है। खासकर चमड़ा उद्योग, जो बड़े पैमाने पर निर्यात पर निर्भर है, वहां चिंता गहराई है। विभाग ने कहा कि यह अभियान टैक्स अनुपालन को मजबूत करने के लिए है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।