मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत,
कार के परखच्चे 50 मीटर तक बिखरे
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाप-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। थाना कछवा के कटका गोदाम के पास तेज रफ्तार एक कार पहले दो पैदल चल रहे लोगों को रौंदती हुई खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़कर करीब 50 मीटर तक बिखर गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया। मृतकों में बाबूलाल (55) और उनका बेटा अनुराग (22) शामिल हैं; पूरा परिवार प्रयागराज के दाउलकपुर गांव का रहने वाला था और वाराणसी जा रहा था।
घटना का क्रम और मौके का मंजर
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी, पहले दो लोगों को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन—ट्रक—से जा टकराई। टक्कर के बाद कार कई हिस्सों में टूटकर इधर-उधर बिखर गई। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस-रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन और मृतकों की पहचान
रेस्क्यू टीम ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कई की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों में बाबूलाल (55) और उनके पुत्र अनुराग (22) की पहचान की है। पुलिस ने बताया कि कुल चार लोग मारे गए—दोनों परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं—जबकि अन्य पोस्टमार्टम और शिनाख्त के बाद निहित रहस्य साफ होंगे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संभावित कारण: कोहरा या चालक की झपकी?
प्रारंभिक रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि हादसे के पीछे घनी कोहरे की आशंका जताई जा रही है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चालक को झपकी भी आ सकती है। कछवा थाना प्रभारी और टीम घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज तथा साक्षियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि वास्तविक कारण का पता चल सके।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने थाना कछवा में दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और सामुदायिक स्तर पर भी मदद की पहल शुरू की गई है।