मिर्जापुर के मरीजों को बड़ी राहत, एसडीपी मशीन से प्लेटलेट्स की समस्या खत्म,
डेंगू सीजन में नहीं होगी दिक्कत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मिर्जापुर जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। डेंगू के मौसम में अब मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिले के मंडलीय अस्पताल में एसडीपी मशीन लग चुकी है और सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद अब इसे शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। इंजीनियरों की टीम जल्द ही अस्पताल के स्टाफ को मशीन चलाने की ट्रेनिंग देगी। इसके बाद मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स मिलना आसान हो जाएगा और गंभीर स्थिति से बचाया जा सकेगा।
पिछले साल आई थी मशीन
करीब 59 लाख रुपये की लागत वाली एसडीपी मशीन पिछले वर्ष ही अस्पताल में आ गई थी। लेकिन लाइसेंस न होने की वजह से इसे चालू नहीं किया जा सका। इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को प्लेटलेट्स की कमी से जूझना पड़ता था। अब लाइसेंस मिल चुका है और प्लेटलेट्स रखने के लिए बैग भी मंगाए जा चुके हैं। जल्द ही मशीन पूरी तरह से चालू हो जाएगी।
कैसे काम करेगी मशीन
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह के अनुसार, एसडीपी मशीन की मदद से सीधे खून से प्लेटलेट्स अलग किए जाएंगे। यानी एक तरफ से खून लिया जाएगा और मशीन दूसरी तरफ से प्लेटलेट्स निकाल देगी। अभी तक अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी। डॉक्टरों का कहना है कि इस तकनीक से एक बैग प्लेटलेट्स चढ़ाने पर मरीज की प्लेटलेट्स संख्या 30 हजार तक बढ़ाई जा सकेगी। इससे गंभीर डेंगू मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
जल्द शुरू होगी सुविधा
डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अब लाइसेंस और अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सिर्फ इंजीनियरों से ट्रेनिंग का इंतजार है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर एसडीपी मशीन को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और मरीजों को नजदीकी जिलों में जाने की परेशानी भी नहीं होगी।