मिर्जापुर का नाम बदलने की तैयारी तेज,
जिला प्रशासनिक समिति में बनी सहमति — नया नाम होगा ‘विंध्याचल धाम’
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दौरान कई जिलों के नाम बदल चुके हैं, जिनमें फैजाबाद का अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज शामिल हैं। अब इसी क्रम में मिर्जापुर भी बदलाव के दौर से गुजर सकता है। लंबे समय से उठ रही मांग और जनता के बढ़ते दबाव के बाद मिर्जापुर जिले का नाम बदलकर ‘विंध्याचल धाम’ रखने पर सहमति बन गई है। गुरुवार को हुई जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर बड़ी प्रगति हुई। बैठक के बाद सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी ने जिले से संबंधित प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासनिक समिति में बनी सहमति
गुरुवार को जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की अहम बैठक में मिर्जापुर का नाम बदलने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जिले का नाम विंध्याचल धाम किया जाए। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी ने जिला प्रशासन को आधिकारिक प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश दिए। इससे पहले विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन’ किया जा चुका है।
जनता की बढ़ती मांग और वेब सीरीज का प्रभाव
मिर्जापुर वेब सीरीज आने के बाद इलाके की छवि को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ गई थी। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लगातार कह रहे थे कि इस वेब सीरीज ने जिले की पहचान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार, मिर्जापुर को देशभर में मां विंध्यवासिनी और विंध्याचल धाम के कारण जाना जाता है, इसलिए जिले का नाम भी धार्मिक पहचान पर आधारित होना चाहिए।
बीजेपी नेताओं का भी समर्थन, इतिहास का हवाला
बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा समेत कई नेताओं ने नाम बदलने की खुलकर मांग की है। उनका कहना है कि मिर्जापुर मुगलकालीन नाम है, जो मिरजाफर के नाम पर रखा गया था। जबकि यहां की असली पहचान मां विंध्यवासिनी से जुड़ी है। स्थानीय इतिहास के अनुसार, मिर्जापुर का पुराना नाम गिरजापुर भी बताया जाता है। लोगों का कहना है कि जब फैजाबाद और इलाहाबाद का नाम बदला जा सकता है, तो मिर्जापुर का नाम भी विंध्याचल धाम रखना चाहिए।
कई और जिलों का नाम बदलने की तैयारी
सरकार के सामने नाम बदलने की लंबी सूची है, जिसमें मिर्जापुर के अलावा अलीगढ़, मैनपुरी, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर और सुल्तानपुर जैसे जिले भी शामिल हैं।