रैंप से रामलीला तक का सफर,
मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा निभाएंगी मां सीता का किरदार
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया था. अब वह अयोध्या की भव्य रामलीला में मां सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं. यह रामलीला 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राम कथा पार्क, अयोध्या में आयोजित होगी. दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला कही जाने वाली इस वार्षिक परंपरा का हिस्सा बनना मणिका के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.
श्रीराम की कृपा मान रही हैं यह अवसर
मां सीता की भूमिका मिलने पर मणिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह लंबे समय से अयोध्या जाने की इच्छा रखती थीं. अब उन्हें सीता के रूप में वहां मंच पर उतरने का मौका मिला है, जिसे वह श्रीराम की कृपा मानती हैं. उन्होंने कहा कि यह वर्ष उनके लिए कई मायनों में बेहद खास है. इस रामलीला में पिंनीत इस्सर, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे नामचीन कलाकार भी नजर आएंगे.
मिस यूनिवर्स से रामलीला तक का सफर
मणिका का यह नया कदम उनके करियर और आस्था दोनों के लिए अहम पड़ाव साबित होगा. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद रामलीला में मां सीता की भूमिका निभाना उनके सफर की एक अनोखी शुरुआत है. इससे वह न सिर्फ मनोरंजन की दुनिया में बल्कि सांस्कृतिक मंच पर भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं.
छात्रा, नर्तकी और चित्रकार भी हैं मणिका
दिल्ली में पॉलिटिकल साइंस और इकॉनोमिक्स की अंतिम वर्ष की छात्रा मणिका एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तकी और चित्रकार भी हैं. उनके चित्रों को ललित कला अकादमी और सिर जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स ने सराहा है. उन्होंने 2024 में मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था और उसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी.
महिलाओं की शिक्षा पर दिया था जोर
फाइनल मुकाबले में मणिका ने महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात रखी. उनका कहना है कि शिक्षा से न केवल महिला का भविष्य बदलता है, बल्कि पूरा परिवार और समाज भी आगे बढ़ता है. उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा था कि उनका सफर गंगानगर से शुरू हुआ और यहां तक पहुंचने में उनके परिवार और समाज का बड़ा योगदान रहा.