लखनऊ के मोहनलालगंज में ढाबे के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,
पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलेगा राज
3 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब गुप्ता नाम के ढाबे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर जुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है। उसके पास मिला मोबाइल बताते हुए पुलिस को जानकारी मिली कि वह तंदूरी कारीगर था और नाम राजकुमार या राजेश बताया जा रहा है। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस कह रही है कि शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
शव ढाबे के पास मिला, लोगों में फैली दहशत गांव के गुप्ता ढाबे के पास रविवार सुबह गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जमीन पर पड़ी लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
पहचान की कोशिश जारी, मिला एक मोबाइल फोन पुलिस ने शव की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद किया और उसके जरिए संपर्क करने की कोशिश की। मोबाइल की मदद से पता चला कि मृतक तंदूरी कारीगर है, लेकिन उसका असली नाम लेकर अभी असमंजस है। कुछ स्रोतों में उसे राजकुमार तो कुछ में राजेश कहा जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल की जानकारी को भी जांच की जरूरी कड़ी माना है।
हत्या की आशंका पर परिजनों से भी कर रहे संपर्क स्थानीय लोग शव के पास पड़ने और संदिग्ध परिस्थितियों के कारण हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बताया कि शुरुआती नज़र में मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट घातक चोट नहीं मिली। इसके बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कहा- पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट होगा मामला मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि अभी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं और घटनास्थल का फॉरेंसिक निरीक्षण भी कराया जाएगा। इंस्पेक्टर ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का असली कारण बताया जा सकेगा और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।