मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या से हड़कंप,
काम के दबाव पर गंभीर सवाल
9 days ago
Written By: Aniket prajapati
मुरादाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले के प्रशासनिक सिस्टम पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्यूटी में लगे 43 वर्षीय बीएलओ सर्वेश कुमार ने काम के अत्यधिक दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वे फूट-फूटकर रोते हुए काम के दबाव की बात करते दिखाई देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गहरी संवेदना और आक्रोश दोनों दिखाई दे रहा है। वहीं, उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
काम के दबाव में टूट गए सर्वेश, वायरल वीडियो ने सबको झकझोरा
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सर्वेश कुमार रोते हुए अपनी मां से अपनी चारों बेटियों का ख्याल रखने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में वे कहते हैं “मम्मी, मेरी चारों बेटियों का ध्यान रखना। जो कदम मैं उठा रहा हूं, उसकी जिम्मेदारी मेरी है। मेरे परिवार को कोई कुछ मत कहना। एसआईआर का दबाव बहुत ज्यादा है। न मैं सो पा रहा हूं, न काम कर पा रहा हूं। मैं जीना चाहता हूं, लेकिन दबाव बहुत ज्यादा है।” वीडियो देखकर लोगों का दिल पसीज गया है। कई लोग प्रशासन के कामकाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पत्नी ने प्रशासन पर लगाया आरोप—‘दबाव ने जान ले ली, ट्रेनिंग तक नहीं दी’
सर्वेश की पत्नी बबली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पति स्कूल के हेडमास्टर थे और बीएलओ का काम उन्हें बिना किसी उचित ट्रेनिंग के दिया गया। उन्होंने कहा “एक हजार 15 फॉर्म दे दिए गए। किसी ने मदद नहीं की। वे रात दो बजे तक काम करते थे, मैं खुद उनके साथ बैठकर मदद करती थी। इतना दबाव था कि उन्होंने जान दे दी।”
बूथ नंबर 406 का बीएलओ बनाए गए थे सर्वेश
सर्वेश कुमार कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर भगतपुर टांडा में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। एसआईआर कार्य में उन्हें बूथ नंबर 406 का बीएलओ नियुक्त किया गया था। शनिवार की रात वे अपने कमरे में सोने गए। अगली सुबह परिवारवालों ने उन्हें कमरे में फंदे से लटका पाया। घटना के बाद गांव और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।