मुरादाबाद में युवक की चौथी शादी का खुलासा,
तीसरी पत्नी पहुंची थाने — धोखे और धमकी का मामला दर्ज
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
यूपी के मुरादाबाद से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक लगातार शादियां करता रहा और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। पहली पत्नी को तलाक देकर उसने दूसरी शादी की, फिर चुपके से तीसरी पत्नी घर ले आया। अब जब वह चौथी शादी की तैयारी कर रहा था, तभी तीसरी पत्नी को उसकी हरकतों के बारे में पता चल गया। महिला सीधे थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई। मामला मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर का है, जहां पीड़िता सईदा ने अपने पति रजाबुल पर धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
पति ने खुद को अनमैरिड बताया, बाद में खुला सच
सईदा ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी रजाबुल से हुई थी। शादी के समय रजाबुल ने खुद को अविवाहित बताया था और उसे करुला में किराए के मकान में रखकर साथ रहने लगा। लेकिन कुछ समय बाद जब सईदा अपनी ससुराल गई, तो उसे रजाबुल के अतीत के बारे में चौंकाने वाली बातें पता चलीं। पहला खुलासा यह हुआ कि रजाबुल ने पहली शादी एक हिंदू लड़की से की थी। कुछ समय बाद वह उसे छोड़कर एक दूसरी युवती से शादी कर बैठा। दूसरी पत्नी से उसे दो बेटे भी हैं। जब उससे भी उसका मन भर गया, तो वह सईदा को ब्याह लाया, जिसे वह तीसरी पत्नी कहता भी नहीं था।
चौथी शादी की तैयारी पर भड़की तीसरी पत्नी
पीड़िता के मुताबिक, हाल ही में उसे पता चला कि रजाबुल फिर से शादी करने वाला है। उसने किसी अन्य युवती से चौथी शादी तय कर ली थी और सुहागरात के सपने भी सजा चुका था। यह सुनते ही सईदा का धैर्य टूट गया और वह सीधे थाने पहुंच गई। सईदा ने कहा कि जब उसने पति से विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और खुलेआम धमकी दी कि वह चाहें जितनी पत्नियां रख सकता है। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस से न्याय की मांग की।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
मझोला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रजाबुल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि रजाबुल ने तीन शादियों को छिपाते हुए लगातार महिलाओं को धोखा दिया और अब चौथी शादी करने की तैयारी में था।