मुरादाबाद में अपराधियों की अब खैर नहीं, चौराहों पर लगे लुटेरों के फोटो वाले होर्डिंग्स,
जानिए क्या है पुलिस की रणनीति...
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराध के खिलाफ अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती है। इसी क्रम में मुरादाबाद पुलिस ने अपराध पर रोक लगाने के लिए एक अनोखी पहल की है। शहर के व्यस्त चौराहों पर अब लुटेरों और छिनैती करने वाले बदमाशों की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में अपराधियों के नाम और चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं ताकि आम लोग सतर्क रहें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर सकें।
शहर के मुख्य चौराहों पर लगाए गए पोस्टर
मुरादाबाद पुलिस ने यह होर्डिंग्स सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक और महिला थाने के सामने लगाए हैं। ये दोनों स्थान शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में गिने जाते हैं, जहां रोज हजारों लोगों की आवाजाही होती है। पुलिस का मानना है कि यह कदम अपराधियों में भय पैदा करेगा और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाएगा।
जनता ने की पहल की सराहना मुरादाबाद के स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की जमकर प्रशंसा की है। शहर की निवासी तबस्सुम का कहना है कि पुलिस को ऐसे कदम बहुत पहले उठाने चाहिए थे, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं विजय रानी ने कहा कि यह योगी सरकार की सख्ती का असर है कि अब अपराधी सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा हो रहे हैं। विशाल नाम के नागरिक ने बताया कि इस कदम से अपराधियों के मन में डर और जनता के दिल में भरोसा पैदा हुआ है।
महिलाओं में बढ़ी सतर्कता और सुरक्षा की भावना महिलाओं ने कहा कि इन पोस्टरों से उन्हें सुरक्षा की भावना मिली है। विजय रानी ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आसपास नजर आएगा तो अब उसकी पहचान करना आसान होगा। कई महिलाओं ने बताया कि वे इन अपराधियों के पोस्टर अपने मोबाइल में सेव कर लेंगी ताकि किसी भी स्थिति में सतर्क रह सकें।
आशा वर्करों ने भी की तारीफ तबस्सुम नाम की एक आशा वर्कर ने इस पहल को “बेहद सराहनीय कदम” बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखेगा तो वे तुरंत पुलिस को सूचना देंगी। उनका मानना है कि ऐसे फ्लेक्सी पोस्टर लगाने से महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी।