बार-बार हो रहे हादसों पर मुरादाबाद पुलिस का बड़ा कदम,
अब हर दुर्घटना की होगी फोरेंसिक जैसी जांच
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सड़क हादसों को रोकने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस अब पूरी तरह कड़े कदम उठाने जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतपाल अंतिल ने एक नई कार्ययोजना तैयार की है, जिसके तहत दुर्घटना की जांच अब हत्या के मामलों जितनी गंभीरता से की जाएगी। एसएसपी ने साफ कहा है कि कई परिवार सिर्फ दूसरों की लापरवाही के कारण अपने प्रियजनों को खो देते हैं, इसलिए अब ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक सड़क दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और कोर्ट में मजबूत चार्जशीट पेश की जाएगी, ताकि दोषियों को राहत न मिल सके।
घटनास्थल से सबूत होंगे इकट्ठा, वीडियो बयान भी जरूरी एसएसपी सतपाल अंतिल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच अधिकारी घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा करें। इसमें सड़क पर मौजूद निशान, वाहन की स्थिति, सीसीटीवी फुटेज और गाड़ियों के तकनीकी पहलू शामिल होंगे। इसके अलावा, पुलिस गवाहों, आरोपियों और घायलों के वीडियो बयान भी दर्ज करेगी, ताकि केस कोर्ट में और मजबूत हो सके। इस तरह की जांच से यह सुनिश्चित होगा कि लापरवाह ड्राइवर सजा से न बच सकें और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
हादसों के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगे नई कार्ययोजना के तहत पुलिस अब उन स्थानों की पहचान करेगी जहां बार-बार हादसे होते हैं। ऐसे ब्लैक स्पॉट का तकनीकी विश्लेषण किया जाएगा कि वहां दुर्घटनाएं क्यों होती हैं, क्या सड़क की स्थिति खराब है, क्या संकेतक नहीं लगे, क्या ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होता। पुलिस इन समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से मिलकर सुरक्षा उपाय लागू करवाएगी, जैसे स्पीड ब्रेकर, साइनेज या सड़क मरम्मत।
क्यों उठाया गया ये कदम? SSP ने बताए कारण रोड सेफ्टी अभियान के दौरान SSP को यह जानकारी मिली कि सही जांच न होने के कारण कई आरोपी सजा से बच जाते हैं। उन्होंने सभी SP, CO और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कहा कि अब जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अब ऐसे संवेदनशील मामलों की जांच सब-इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर रैंक के अनुभवी अधिकारी करेंगे, ताकि कोई भी बिंदु छूट न जाए। एसएसपी ने साफ किया कि सड़क सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और उनका लक्ष्य है हादसों को रोकना और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाना।