मुरादाबाद में फिर बढ़ा मनचलों का खौफ, साइकिल सवार अधेड़ ने स्कूली छात्रा से की छेड़छाड़,
CCTV वीडियो वायरल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर मनचलों का आतंक देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में एक अधेड़ व्यक्ति साइकिल से स्कूली छात्रा का पीछा करता और फिर सरेराह उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। घटना सामने आते ही लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ट्यूशन से घर लौट रही थी 13 वर्षीय छात्रा यह घटना मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 13 साल की छात्रा हर दिन की तरह ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति उसका पीछा करने लगा। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने मौका पाकर छात्रा के पास आकर छेड़छाड़ की कोशिश की। यह देखकर सड़क पर मौजूद लोग चौक गए और आरोपी का विरोध किया। भीड़ बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई और सवाल उठाए कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था आखिर कब सुधरेगी।
आरोपी की तलाश में पुलिस ने तेज की कार्रवाई वीडियो मिलने के बाद मुगलपुरा थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने के लिए तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की सहायता लेनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं कुछ महीने पहले भी मुरादाबाद में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इसके बावजूद शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कितना मजबूत बनाती है।