मुरादाबाद में SIR ड्यूटी से परेशान टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
जानिए क्या है पूरा मामला
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बहेड़ी गांव के निवासी और जाहिदपुर सिकंदरपुर कम्पोजिट स्कूल में शिक्षक सर्वेश सिंह (46) ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) में ड्यूटी के दौरान परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह दिन-रात काम करने के बावजूद SIR का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहे थे। उनका यह कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुसाइड नोट में टीचर ने जताई थी परेशानी सर्वेश सिंह ने दो पन्नों का सुसाइड नोट बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा। इसमें उन्होंने लिखा, “रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं। दिन-रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है। सिर्फ 2-3 घंटे सो पा रहा हूं। मेरी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की तबीयत कई दिनों से खराब है। मुझे क्षमा करें।” सुसाइड नोट से पता चलता है कि टीचर ड्यूटी का दबाव और पारिवारिक जिम्मेदारियों से तनाव में थे।
SIR ड्यूटी के बाद बढ़ती परेशानियां सर्वेश सिंह को 7 अक्टूबर 2025 को BLO बनाया गया था। यूपी में SIR शुरू होने के बाद अब तक 6 BLO की जान जा चुकी है, जिसमें तीन ने आत्महत्या की, दो की मौत हार्ट अटैक से और एक की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई। यह स्थिति राज्य में SIR की प्रक्रिया और कर्मचारियों पर ड्यूटी के दबाव पर गंभीर सवाल उठाती है।
परिवार और गांव में गहरा शोक सर्वेश सिंह के परिवार और गांव में इस आत्महत्या की खबर ने गहरा दुख और सदमा पैदा किया है। उनके परिवार में चार बेटियां हैं और उनके जीवन पर इस घटना का बहुत असर पड़ा है। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।