फेसबुक फ्रेंडशिप से बढ़ी नजदीकियां, ब्लैकमेल कर कराया धर्म परिवर्तन…
मुरादाबाद में महिला और तीन बच्चों को इस्लाम अपनाने के लिए किया मजबूर
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मझोला थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपनी जान-पहचान की महिला का संपर्क फेसबुक के जरिए एक मुस्लिम युवक से कराया। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। कुछ समय बाद युवक महिला के घर आने-जाने लगा और फिर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसे अपने तीन बच्चों के साथ इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने लगा।
पति का आरोप – पत्नी और बच्चों को जबरन कराया धर्म परिवर्तन पीड़िता के पति ने बताया कि आरोपी युवक अजहर ने पहले उसकी पत्नी को डराकर धर्म परिवर्तन कराया और बाद में बच्चों को महंगे मोबाइल और गिफ्ट देकर अपने पक्ष में कर लिया। परिवार जो पहले सख्त शाकाहारी था, उसे मांस खाने के लिए मजबूर किया गया। घर में भगवान की तस्वीरें हटाकर इस्लामिक पोस्टर लगाए गए और महिला को बुर्क़ा पहनने के लिए कहा गया। पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था, जबकि दो बेटे पिता के साथ रहने के कारण धर्म परिवर्तन से बच गए।
पिता को बेटे ने दी जानकारी, पुलिस ने की कार्रवाई पति ने बताया कि एक दिन बड़े बेटे ने फोन पर सूचना दी कि घर में अजीब गतिविधियां चल रही हैं और मां का व्यवहार बदल गया है। जब वह घर पहुंचा तो सबकुछ बदल चुका था। विरोध करने पर पत्नी तीन बच्चों को लेकर आरोपी अजहर के घर चली गई। 17 वर्षीय बेटे ने बताया कि अजहर अक्सर घर आता था, शराब पीता था और छोटे भाई-बहनों को डराता-धमकाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अजहर के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल महिला और उसके तीन बच्चों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान एसपी नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला इलाके के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से अजहर नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई थी। आरोपी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर अजहर को हिरासत में लिया है। महिला और उसके बच्चों को सुरक्षित बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।