मुरादाबाद की महिलाओं ने 15 हजार से शुरू किया इस बिजनेस को,
आज लाखों का है टर्नओवर, देशभर में है जबरदस्त डिमांड
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के मुरादाबाद जिले में महिलाओं ने घर की चारदीवारी से निकलकर आत्मनिर्भर बनने की नई मिसाल पेश की है। यहां कुछ महिलाएं समूह बनाकर मशरूम की खेती कर रही हैं और अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। पहले उन्होंने छोटे स्तर पर यह काम शुरू किया था, लेकिन मेहनत और लगन ने उनकी किस्मत बदल दी। अब उनके पास एक बड़ा मशरूम का एसी यूनिट है और उनके मशरूम की डिमांड दूर-दूर तक है। पहले जहां वे हजारों रुपये में कारोबार करती थीं, आज उनका टर्नओवर लाखों रुपये में पहुंच गया है।
10 महिलाओं का कुंज स्वयं सहायता समूह
इस सफलता के पीछे है कुंज स्वयं सहायता समूह, जिसकी अध्यक्ष गार्गी चौहान हैं। गार्गी ने बताया कि उनके समूह में कुल 10 महिलाएं जुड़ी हुई हैं और पिछले 5 साल से मशरूम उत्पादन कर रही हैं। पहले वे केवल सीजनल मशरूम की खेती करती थीं, जो अक्टूबर से अप्रैल तक चलती थी। इन 6 महीनों में लगभग 1 लाख रुपये की कमाई होती थी, जिसमें प्रत्येक महिला की मासिक बचत करीब 16 हजार रुपये होती थी।
कच्ची झोपड़ी से एसी प्लांट तक का सफर
गार्गी चौहान ने बताया कि शुरू में वे कच्ची झोपड़ी में मशरूम की खेती करती थीं, लेकिन आज उनके पास आधुनिक एसी प्लांट है, जिससे सालभर उत्पादन होता है और मुनाफा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में निरंतरता और समूह की ताकत से ही बड़ी सफलता मिलती है। स्वयं सहायता समूहों को सरकारी योजनाओं से फंड भी मिलता है, जिसकी मदद से महिलाएं अपने काम को आगे बढ़ा सकती हैं।
चार बैग से टनों तक का विस्तार
गार्गी ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में केवल 4 बैग से मशरूम उत्पादन शुरू किया था। उस समय उन्होंने महज 15 हजार रुपये निवेश किए थे। आज उनका उत्पादन टनों में हो रहा है और टर्नओवर कई लाख रुपये का हो गया है। उनकी मेहनत ने साबित कर दिया कि सही सोच, टीमवर्क और लगन से महिलाएं भी बड़े कारोबार की मालिक बन सकती हैं।