समधी-समधन का परवान चढ़ा इश्क, घरवालों के विरोध पर फरार,
पुलिस कर रही तलाश
7 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्यार हो गया। मामला तब और हैरान करने वाला हो गया जब दोनों घरवालों के विरोध के बावजूद साथ रहने का फैसला लेकर घर से फरार हो गए। इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामला अब ठाने पहुच गया है।
पति की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी
दरअसल दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की शादी बदायूं शहर के एक मोहल्ले निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद बेटी के ससुर का उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसकी पत्नी और बेटी के ससुर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती थी। बुधवार को जब पति किसी काम से बाहर गया हुआ था, तो वापस लौटने पर उसकी पत्नी घर से गायब मिली। आसपास जानकारी करने पर पता चला कि वह बेटी के ससुर के साथ चली गई है। जब उसने बेटी के ससुराल में पता किया, तो वहां भी उसकी गैरमौजूदगी की जानकारी मिली।
खोजबीन में जुटे दोनों परिवार
इस घटना के बाद दोनों परिवार के लोग महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटे, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्रवाई कर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
कोतवाल ने कहा- जांच जारी
दातागंज कोतवाल गौर विश्वनोई ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा