कलयुगी बेटे की घटिया हरकतों से टूटा मां का सब्र, धारदार हथियार से उतार दिया मौत के घाट,
जानें क्या है पूरा मामला
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बिजनौर जिले के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव श्यामीवाला में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वारदात के पीछे खून के रिश्ते को कलंकित करने वाली दर्दनाक कहानी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक लंबे समय से अपनी ही मां के साथ अशोभनीय हरकतें करता था। मां ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब यह गंदी हरकतें बंद नहीं हुईं, तो उसका सब्र टूट गया। घटना वाली रात मां ने बेटे को नींद में ही धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मां का जुर्म और बेटे का चरित्र
पुलिस के अनुसार मृतक अशोक (30) की शादी नहीं हुई थी और वह अपने माता-पिता व भाई-बहनों के साथ रहता था। बिजनौर के एसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में घटनास्थल से एक धारदार हथियार बरामद किया गया, जिससे हत्या की गई थी। पूछताछ में आरोपी मां ने अपना अपराध कबूल करते हुए बेटे के चरित्र और व्यवहार को हत्या का कारण बताया।
गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद मां ने पुलिस को भटकाने के लिए एक कहानी गढ़ी। उसने बताया कि रात करीब एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते घर में घुसा और सोए हुए अशोक के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। फिर मुख्य द्वार से भाग निकला। उसने दावा किया कि शोर सुनकर वह जागी और दरवाजा खोलने पर किसी को भागते देखा। इसके बाद वह हड़बड़ाकर बेटे के कमरे में पहुंची।
सच से पर्दा उठा
बता दें कि पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ की, तो मां के बयान में कई विरोधाभास मिले। कड़ी पूछताछ के बाद उसने कबूल कर लिया कि उसने ही बेटे की हत्या की है। फिलहाल आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।