नोएडा में जिंदा मिली महिला,
जिसे ‘मृत’ बताकर पति को भेज दिया गया था जेल—मोतीहारी पुलिस पर बड़े सवाल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नोएडा और बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला गुंजा, जिसे उसका मायका मृत बताकर हत्या का आरोप पति पर लगवा चुका था, वह नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिंदा मिली। इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मोतिहारी पुलिस ने बिना जांच के उसके पति रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रंजीत चार महीने से जेल में बंद है और उसकी पत्नी की ‘कथित हत्या’ के मामले में पुलिस चार्जशीट तक दाखिल कर चुकी है। ट्रायल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी थे।
शादी के तीन महीने बाद गायब हुई थी गुंजा गुंजा और रंजीत की शादी मार्च 2025 में हुई थी। शुरुआती तीन महीने सबकुछ ठीक चला, लेकिन 3 जुलाई की देर रात गुंजा अचानक घर से गायब हो गई। सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले ससुराल से निकलती दिखाई दी। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। थककर रंजीत ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उसके दिए फुटेज को गंभीरता से नहीं लिया।
मायके वालों ने पति पर लगा दिया हत्या का आरोप इस बीच, गुंजा के मायके वालों ने रंजीत पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने बिना गहराई से जांच किए रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। चार महीने से वह जेल में है और इसी मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी थी। यदि ट्रायल शुरू हो जाता, तो रंजीत को उम्रकैद तक की सजा हो सकती थी।
नोएडा में बॉयफ्रेंड के साथ मिली जिंदा गुंजा रंजीत के परिवार वाले लगातार उसकी खोज में लगे हुए थे। आखिरकार गुंजा नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमती हुई मिली। यह मामला तभी खुला जब रंजीत के घरवालों ने नोएडा में उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
मोतीहारी पुलिस की जांच पर सवाल—लाश तक नहीं खोजी सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मोतिहारी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले गुंजा की लाश तक खोजने की कोशिश नहीं की। सीसीटीवी में वह घर से अकेली निकलती दिख रही थी, फिर भी पुलिस ने रंजीत को हत्यारा मान लिया। अब पूरा मामला पुलिस जांच पर गंभीर सवाल खड़े करता है।