दिल्ली धमाके के बाद मुंबई में हाई अलर्ट,
सिद्धिविनायक मंदिर की सुरक्षा कड़ी
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मुंबई पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सबसे ज़्यादा सतर्कता सिद्धिविनायक मंदिर में बरती जा रही है, जहां रोज़ाना हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) की शाम हुए इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 29 लोग घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और जांच एजेंसियां अब मामले की गहराई से जांच में जुटी हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा
मुंबई का श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर शहर का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिसे इच्छा पूरी करने वाला गणपति भी कहा जाता है। यह मंदिर 200 साल से भी अधिक पुराना है और दादर के पास प्रभादेवी में स्थित है। हर मंगलवार को यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अब मंदिर परिसर के बाहर और अंदर पुलिस और बम डिटेक्शन टीमों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने के लिए CCTV और मेटल डिटेक्टर की जांच व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
लाल किला अगले आदेश तक बंद
दिल्ली पुलिस ने लाल किला क्षेत्र को अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया है। ब्लास्ट में जान गंवाने वाले 11 लोगों में बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। इस घटना के बाद दिल्ली के कई संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।सूत्रों के मुताबिक, अब इस धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है। फिलहाल जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस कर रही है, लेकिन फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन मिलने के बाद NIA को यह केस देने की तैयारी है।
देशभर में बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश के कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या का राम मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, और जयपुर के प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल और सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। जांच एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।