मुंडका: ग्रॉसरी शॉप में आग लगी,
शटर के अंदर छिपने से पति-पत्नी की मौत — बच्चे अनाथ
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
मुंडका। टिकरी कलां के लेखराम पार्क की एक ग्रॉसरी शॉप में शुक्रवार रात अचानक आग लगने से वहां काम और रहने वाले दंपति विनीत (31) और उनकी पत्नी रेणु (29) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मूल निवासी थे और किराये की दुकान चला रहे थे। घटना की पुष्टि डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने की है। दुकान के बाहर रखे खाद्य पैकेटों में आग लगते ही धुआँ तेज़ी से फैल गया। सुरक्षा के डर से दंपति ने शटर नीचे कर दुकान के अंदर छिपने की कोशिश की, लेकिन धुएँ से बेहोश हो गए और फंस गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचे और शटर ऊपर करके उन्हें बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आग कैसे फैली और राहत-कार्रवाई
पड़ताल में प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के बाहरी हिस्से में रखे पैकेट और सामान अचानक आग की चपेट में आ गए, जिससे फैलते हुए धुएँ ने अंदर मौजूद लोगों की सांस रोक दी। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड आने से पहले पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, फिर भी दंपति की जान नहीं बच सकी। फायर टीम और पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
परिवार पर असर: बच्चों का भरण-पोषण संकट
विनीत और रेणु के दो बच्चे ओम (14) और आदित्य (12) अब अनाथ हो गए हैं। परिवार के लोग बताते हैं कि बच्चे पास के सरकारी स्कूल में चौथी और छठी कक्षा में पढ़ते हैं। अब उनकी पढ़ाई, खाने और रहने का पूरा जिम्मा नाना-नानी पर आ गया है। स्थानीय लोग और मोहल्ले वाले बच्चों की मदद के लिए आगे आने की बात कर रहे हैं।
आगे की प्रक्रिया और पोस्टमार्टम
मुंडका थानाकार्यलय की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि पोस्टमार्टम शनिवार को नहीं हो पाया था और आज पोस्टमार्टम की संभावना है। पुलिस और अग्निशामक विभाग मिलकर आग लगने के असल कारण और सुरक्षा खामियों की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।