ईद मिलादुन्नबी पर हिंसा का बवाल, पुलिस ने कसा शिकंजा,
27 नामजद और 50 अज्ञात पर केस दर्ज
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुरादाबाद जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ईद मिलादुन्नबी के दिन दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते बवाल और पथराव हो गया। यह घटना थाना पाकबाड़ा क्षेत्र के गांव सब्जीपुर में हुई, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवाद से भड़की हिंसा
जानकारी के अनुसार, ईद मिलादुन्नबी के दिन दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रही पुरानी रंजिश अचानक हिंसा में बदल गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि गांव में भगदड़ जैसे हालात बन गए और लोग दहशत में अपने घरों में छिपने लगे।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं, हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने की भी तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा
बवाल के बाद गांव सब्जीपुर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने गांव वालों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।