मुरादाबाद में दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई,
3766 लीटर खुला सरसों तेल जब्त
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दीपावली के त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खाद्य एवं औषधि विभाग ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित घास मंडी में छापेमारी कर अधिकारियों ने 3766 लीटर खुला सरसों तेल जब्त किया है। यह कार्रवाई साबरी ट्रेडर्स के गोदाम पर की गई, जहां प्रोप्राइटर अनीश के पास से भारी मात्रा में खुला तेल पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के समय बाजारों में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में यह छापेमारी उपभोक्ताओं के हित में की गई है।
लखनऊ लैब भेजे गए तेल के सैंपल विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए कुल 19 सैंपल लखनऊ स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि गोदाम में खुला तेल बिना किसी वैध प्रमाणपत्र और ब्रांडिंग के रखा गया था। जब्त तेल की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
बिना लाइसेंस चल रहा था कारोबार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान विक्रेता के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। सहायक आयुक्त (खाद्य) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि भोजपुर क्षेत्र में लंबे समय से खुला तेल और मसाले बेचे जा रहे थे, जबकि यह पूरी तरह प्रतिबंधित है।
त्योहारों पर शुद्धता सुनिश्चित करने की पहल खाद्य विभाग ने कहा कि दीपावली के अवसर पर बाजारों में मिलावट रोकना बेहद जरूरी है। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रशासन ने साफ किया कि आने वाले दिनों में और भी सघन अभियान चलाए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की मिलावट को जड़ से खत्म किया जा सके।