तलवार और लाठी भी चलाती हैं मातृशक्ति, पांच मिनट में बना देंगे हिंदू राष्ट्र…
मुरादाबाद में महिला नेता का केंद्र और विपक्ष को धमाकेदार संदेश
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विश्व हिन्दू महासंघ (भारत) की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर भव्य महायज्ञ व सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महासंघ की प्रदेश महामंत्री तूलिका शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने ओवैसी बंधुओं के एक पुराने विवादित बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाएं सौ पुरुषों के बराबर हैं और पांच मिनट में हिंदू राष्ट्र बन सकता है।
तूलिका शर्मा का बयान और मातृशक्ति की ताकत तूलिका शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म हजारों वर्षों पुराना है और इस भूमि पर बाद में आने वाले लोग केवल प्रचार और लूट के उद्देश्य से आए थे। उनका कहना था कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन किए, उन्होंने देश को बांटने में भूमिका निभाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग अब भारत में रहते हैं, उन्हें हिंदू बनना होगा या देश छोड़ देना होगा। महासंघ की प्रदेश महामंत्री ने ओवैसी के 15 मीनट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि हर नारी सौ पुरूषों के समान हैं। उन्हें बस 5 मिनट भी दे दो वो इसे हिंदू राष्ट्र बना देगीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मातृशक्ति तलवार और लाठी चलाना भी जानती है, और उनके शब्दों में किसी प्रकार का डर नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि इसे औपचारिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, जो देश की पीढ़ियों और संस्कृति के अनुरूप होगा।
ओवैसी बंधुओं के बयान का हवाला तूलिका शर्मा ने 2012 में अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए विवादित बयान का हवाला भी दिया। उस समय ओवैसी ने कहा था कि अगर देश से पंद्रह मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तो पता चल जाएगा कि कौन ताकतवर है। यह बयान विवादों का कारण बना था, हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था।
कार्यक्रम में समर्थन और आगे की योजना महायज्ञ व सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तूलिका शर्मा के बयान का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा की बात दोहराई। आयोजकों ने शांतिपूर्ण माहौल में केंद्र और राज्य सरकार को पत्र भेजने की तैयारी भी की।