गर्लफ्रेंड को भगा ले गया था बॉयफ्रेंड…
विवाद सुलझाने पहुंचा तो मुरादाबाद में जीजा ने सीने में उतार दी गोली
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुरादाबाद की एकता कॉलोनी में बुधवार रात एक शॉकिंग घटना हुई। मझोला थाना क्षेत्र के इस इलाके में 23 साल के नेकपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना रात करीब नौ बजे हुई। आरोप है कि पड़ोसी अमन और उसका जीजा राजा ने विवाद के दौरान तमंचा निकाला और नेकपाल को सीने पर गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनाक्रम — कैसे हुआ हमला पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नेकपाल के परिवार के कुछ लोग गंगा स्नान के लिए तिगरी गए थे। उसी दौरान अमन और राजा ने नेकपाल के मामा पप्पू से मारपीट की थी। यह घटना के बाद जारी तनाव बुधवार रात चरम पर पहुंचा। नेकपाल विवाद सुलझाने के लिए दोनों आरोपियों के पास गया था। बातचीत के दौरान कहासुनी हुई और अचानक राजा ने तमंचा निकाल कर नेकपाल के सीने पर फायर कर दिया। गोली लगते ही नेकपाल वहीं गिर पड़ा और इलाके में भय फैल गया। आसपास के लोग और परिजन मौके पर आए, पर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
परिवार के आरोप और उनकी बातें मृतक के पिता कन्हैया लाल ने आरोपी अमन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले अमन ने उनकी बेटी को बहलाकर भगा लिया था और यही विवाद अब हत्या का कारण बना। मृतक की मां ने भी कहा कि आरोपी पहले से धमकियां देते रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस ने उनकी शिकायत पर जरूरी कार्रवाई नहीं की।
पुलिस कार्रवाई और जांच एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और प्रेम प्रसंग से जुड़ी हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि शांति बनी रहे।
स्थिति और आगे की कार्यवाही जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच की तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों में भय है और मामले ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। पुलिस का कहना है कि न्याय प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।