मुरादाबाद में बारात की आतिशबाजी से लगी आग, रेस्टोरेंट मालिक की मां की मौत,
पुलिस ने दूल्हे पर दर्ज किया केस
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शहर के परी रेस्टोरेंट में बुधवार रात भयंकर आग लग गई, जिसमें रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की मां मंजू उर्फ माया श्रीवास्तव की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की वजह पास ही चल रही बारात की आतिशबाजी बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दूल्हे ओवैस और उसके भाई सुमाइल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आतिशबाजी से भड़की आग, मां की मौत और लाखों का नुकसान रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनके रेस्टोरेंट के पास जाकिर के बेटे ओवैस की बारात निकली थी। बारात में कारों की छतों से आतिशबाजी की जा रही थी। प्रदीप ने बरातियों से आतिशबाजी रोकने की अपील की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अचानक एक रॉकेट उनके रेस्टोरेंट में गिरा, जिससे आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग के वक्त प्रदीप का परिवार रेस्टोरेंट के ऊपर वाले हिस्से में मौजूद था और सब फंस गए।
अग्निशमन विभाग ने दी अलग रिपोर्ट, बताया शॉर्ट सर्किट कारण घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक प्रदीप की मां की जान जा चुकी थी और करीब 45 लाख रुपये का नुकसान हो गया। हालांकि अग्निशमन विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट ने इस दावे पर सवाल उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आग आतिशबाजी से नहीं बल्कि रेस्टोरेंट में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जांच में यह भी सामने आया कि आग लगने के दौरान चार एलपीजी सिलिंडर फट गए, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
दोनों पक्षों के बयानों की जांच में जुटी पुलिस पुलिस अब दोनों पक्षों के बयानों और सबूतों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मामला गंभीर है और विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आतिशबाजी को समय रहते रोका जाता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।