पहला इंसान आदम अली, आसमान से उतरा सनातन धर्म…
AIMIM ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बहाने ब्राह्मणों पर साधा निशाना
8 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए उन्हें “नकली हिंदू” कहा और उनका अतीत मुसलमान होने का दावा किया। शौकत अली का यह बयान सामाजिक और धार्मिक माहौल को गरमाने वाला बताया जा रहा है। उनके इस बयान ने इलाके में विवाद और तनाव की आशंका बढ़ा दी है।
शौकत अली ने लगाए गंभीर आरोप
जनसभा में शौकत अली ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को सनातन धर्म का अर्थ समझना चाहिए और वे वेदों के ज्ञान के बिना हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं मुस्लिम राष्ट्र की बात करूं तो उस पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री बिना पूरी जानकारी के हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। शौकत अली ने आगे आरोप लगाया कि सरकार ने शास्त्री को अनदेखा किया है और ऐसे लोग देश में अफरा-तफरी का माहौल बना रहे हैं।
स्थानीय प्रतिक्रिया और माहौल
शौकत अली के बयान के बाद मुरादाबाद में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया, जबकि AIMIM समर्थकों ने इसे धार्मिक नेताओं की आलोचना का हक करार दिया। धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों ने बयान की निंदा की और उचित कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने की अपील की है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।