मुरादाबाद: 6 बच्चों वाली महिला ने प्रेमी से निकाह की गुहार लगाई,
थाने में पैनल बैठकर हुआ समझौता
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
प्रयाग — उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र से एक अनोखा और संवेदनशील मामला सामने आया है। 17 साल पहले बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के एक शख्स से शादी करने वाली एक महिला शनिवार को रोते-बिलखते छजलैट थाने पहुंची और बताया कि चार साल पहले उसकी नज़र एक शादीशुदा और सात बच्चों के पिता पर पड़ गई। प्यार होने पर उसने अपना परिवार छोड़ दिया और मायके में रहने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने पहले शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और कुछ दिन तक उसका खर्चा भी उठा दिया, लेकिन अब उसने शादी से इनकार कर दिया है। परेशान महिला ने थाने में निकाह कराने की मांग की और शिकायत दर्ज कराई।
क्या था पूरा घटनाक्रम महिला का कहना है कि शादी के बाद वह मायके रह कर प्रेमी से मिलने लगी। प्रेमी ने गांव में किराये का कमरा लेकर उसे वहाँ रहने के लिए रखा और कुछ समय तक उसका खर्च भी चलता रहा। परंतु बाद में प्रेमी ने खर्च देना बंद कर दिया और शादी का वादा भी पूरा नहीं किया। महिला ने यह भी बताया कि प्रेमी के घर के लोगों ने उसके कमरे में आकर उससे मारपीट की और उसे परेशान किया गया। इसकी वजह से वह पुलिस के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची।
पुलिस कार्रवाई और पंचायत छजलैट थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि शिकायत मिलते ही प्रेमी को थाने पर बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत और पंचायत हुई। पंचायती शैली में चर्चा के बाद युवक ने निकाह करने को राजी होने का आश्वासन दिया। पुलिस ने लिखित समझौता-नामा तैयार कराकर महिला से वापस जाने को कहा। महिला पुलिस के मध्यस्थता में वह लिखित समझौता लेकर थाने से लौट गई।
आगे की प्रक्रिया थाना प्रशासन ने कहा है कि समझौते के अनुसार आगे की कानूनी औपचारिकताएं और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएचओ ने यह भी बताया कि अगर किसी पक्ष ने समझौते का उल्लंघन किया तो शिकायत के आधार पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय समाजसेवी और महिला संगठन भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं ताकि महिला को न्याय और सुरक्षा मिल सके।