मुरादाबाद में डेटिंग ऐप पर फंसाए गए युवक,
दबंगों ने कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियो और की पीटाई
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में दो युवकों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने दोनों युवकों को बंधक बनाकर उनके कपड़े उतरवा दिए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्हें पैसे के लिए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कैसे हुई घटना पीड़ित रघुवीर सिंह अपने साथी आदिल के साथ उत्तराखंड से मुरादाबाद आए थे। रघुवीर ने बताया कि कासमपुर के रहने वाले आरोपी कपिल ने मोबाइल डेटिंग ऐप के जरिए उन्हें फंसाया। इसके बाद दोनों को डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के अस्पताल बुलाया गया। वहां पहुंचते ही कपिल ने युवकों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाया। वहीं आरोपी रायचंद, महेश और जितेंद्र पहले से मौजूद थे।
पैसे की मांग और पीटाई चारों आरोपियों ने युवकों से 10-10 हजार रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने युवकों के कपड़े उतरवा दिए और मोबाइल से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद लात-घूंसों और डंडों से युवकों की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने धमकी दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और यदि पैसे नहीं दिए तो उन्हें जान से मार देंगे। पीड़ित किसी तरह मौके से भागकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाकर वसूली जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई होगी।
प्रशासन और पुलिस का बयान एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ितों के गांव वालों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।