बीवी के थे कई बॉयफ्रेंड… दामाद ने ससुर से की शिकायत,
उल्टा मिला जवाब तो उठाया खौफनाक कदम
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मुरैलीलाल चेस्ट अस्पताल में भर्ती एक महिला और उसके पति के बीच हिंसक साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रदेश के एक दामाद मोहित तोमर ने अपने ससुर राजकुमार की हत्या करवाने के लिए ऋषभ नामक युवक को 6 लाख रुपये की सुपारी दी। राजकुमार की हत्या कुछ दिन पहले कर दी गई थी और उनकी पत्नी अनीता देवी अस्पताल में भर्ती थीं। परिवारिक विवाद में दामाद ने अपनी पत्नी नम्रता के पुराने रिश्तों और ससुर के उसपर पक्ष लेने को लेकर गुस्से में यह कदम उठाया। मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
किस वजह से हुई हत्या, दामाद का कबूलनामा पुलिस के अनुसार मोहित ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी और वह अपनी शादी से खुश नहीं था। उसकी पत्नी नम्रता से पहले तीन पुरुषों के साथ संबंधों की बात से घर में लगातार कलह रहती थी। जब मोहित ने इस बारे में अपने ससुर से शिकायत की तो ससुर ने उसकी पत्नी का पक्ष लिया। ससुर ने बदले में मोहित को जेल भेजने की धमकी भी दी, जिससे मोहित और ज्यादा नाराज़ हो गया। गुस्से में आकर मोहित ने अपनी सासु-ससुर को खत्म कराने की ठान ली और इसके लिए उसने ऋषभ को 6 लाख रुपये दे कर सुपारी दे दी।
हत्या कैसे अंजाम पाई और क्या था मकसद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजकुमार की हत्या कर दी और बाद में पता चला कि सुपारी के पीछे मोहित का हाथ है। मोहित ने यह भी कबूल किया कि वह अपनी पत्नी नम्रता को कार से कुचलकर मारने और उसके साले को भी ठिकाने लगाने की नीयत रखता था। (इस बात के बावजूद) वह पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच अभियुक्त मोहित के कबूलनामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। ऋषभ सहित अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी और पैसे के लेन-देन का पता लगाया जा रहा है। मामले की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल रेकॉर्ड और बैंक ट्रांज़ैक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संभावित सहभागी जल्द पकड़े जाएंगे।