मदीना से प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, सुफियान के वीडियो से मचा हंगामा,
अब मिल रहीं धमकियां
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। देशभर में उनके लाखों भक्त उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। इसी बीच सऊदी अरब के मदीना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज की सलामती और लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन अब इस युवक को इसके चलते धमकियां मिल रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कई लोग उसके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
मदीना से वायरल हुआ सुफियान का वीडियो 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में सुफियान नाम का युवक मदीना की पवित्र मस्जिद के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। उसने हाथ में मोबाइल लेकर कहा ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे पता चला कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं मदीना से दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें सेहत और लंबी उम्र दे। सुफियान ने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है, जहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है। उसने कहा कि मदीना पवित्र स्थान है, जहां इंसानियत सबसे बड़ी चीज है न हिंदू, न मुसलमान, बस एक अच्छा इंसान होना जरूरी है।
प्रेमानंद जी नेक इंसान हैं वीडियो में सुफियान आगे कहते हैं प्रेमानंद महाराज बहुत सच्चे और नेक इंसान हैं। मैं मदीना की इस पाक धरती से उनके लिए दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें सलामती, ताकत और लंबी उम्र दे। आखिरकार, इंसान की पहचान उसके धर्म से नहीं, बल्कि उसकी नेक नीयत और इंसानियत से होती है। यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लाखों लोगों ने इसे शेयर किया।
समर्थन और विरोध दोनों में उठे सुर एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद कुछ कट्टरपंथी लोगों ने सुफियान को धमकियां दीं और आपत्तिजनक बातें लिखीं। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग उसके समर्थन में भी सामने आए। उन्होंने कहा कि यह कदम धार्मिक सौहार्द और मानवता की मिसाल है।
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने की सराहना ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सुफियान के इस कदम का समर्थन किया। उन्होंने कहा इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मजहब है। सुफियान ने मदीना शरीफ जैसे पवित्र स्थल से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की, जो मानवता की बेहतरीन मिसाल है। मैं भी प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।