मुजफ्फरनगर में दलित युवक की गन्ने के खेत में हत्या,
खून से सना चाकू बरामद – पुलिस जांच में जुटी
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ककरौली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया, जिसके शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
गन्ने के खेत में मिला युवक का शव
मृतक की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गढ़ी फिरोजाबाद गांव के पास एक खेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि सोनू के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव मिले हैं, जिससे साफ है कि उसकी निर्दयता से हत्या की गई।
खून से सना चाकू और बाइक मिली
पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनू को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि सोनू का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसलिए हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, पोस्टमार्टम जारी
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। एएसपी आदित्य बंसल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम से भी मौके की जांच कराई गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।”
कुशीनगर में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल
वहीं दूसरी ओर, कुशीनगर जिले से एक और बड़ी खबर आई है। यहां पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से तस्कर घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से अवैध पशु तस्करी में शामिल था और उस पर कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस का सख्त एक्शन
दोनों घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ किया है कि अपराध और अपराधियों पर किसी भी हाल में नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।