NEET पास कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश,
सरगना सहित दो गिरफ्तार — फर्जी दस्तावेज और 4.98 लाख नकद बरामद
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ। राजधानी में साइबर पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो NEET परीक्षा में कम नंबर आने वाले छात्रों को पास कराने और देश के नामी-गिरामी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहा था। पुलिस ने बुधवार को कठौता चौराहे के पास से गिरोह के सरगना सहित दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, सीपीयू, वाई-फाई डोंगल, मोहर, चेकबुक और 4,98,490 रुपए नकद बरामद हुए। यह पूरा गिरोह लंबे समय से कई राज्यों में सक्रिय था और सैकड़ों अभिभावकों से करोड़ों रुपए ठग चुका था।
कठौता चौराहा से दो जालसाज गिरफ्तार, बड़े गिरोह का खुलासा लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम पर कार्रवाई के दौरान टीम ने बिहार के औरंगाबाद निवासी अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम शंकर विद्यार्थी और समस्तीपुर निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। डीसीपी साइबर सेल कमलेश दीक्षित ने बताया कि दोनों एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो अलग-अलग राज्यों में फर्जी संस्थान खोलकर छात्रों को एडमिशन दिलाने का झांसा देते थे।
फर्जी ऑफिस खोलकर सोशल मीडिया से फंसाते थे अभिभावक पूछताछ में सरगना प्रेम शंकर विद्यार्थी ने खुलासा किया कि वह एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, बीफार्मा समेत कई कोर्सों में एडमिशन दिलाने का वादा कर लोगों को ठगता था। फरारी के दौरान उसने फर्जी पहचान पत्र तैयार कर विभिन्न शहरों में आलीशान ऑफिस खोले और सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर अभिभावकों को बुलाता था। जैसे ही लोग पैसे देते, यह गिरोह रकम लेकर फरार हो जाता था।
कई पीड़ितों से करोड़ों की ठगी — 45, 28, 23 और 18 लाख तक की रकम उड़ाई साइबर पुलिस के अनुसार आजमगढ़, इंदिरानगर और अन्य इलाकों में रहने वाले कई लोग ठगी का शिकार हुए हैं।
विजय बहादुर से 45 लाख रुपए
राजेश वर्मा से 20 लाख रुपए
दीपक से 28 लाख रुपए
प्रीति सिंह से 23 लाख रुपए
अनिल कुमार से 18 लाख रुपए
स्मिता राव से 45 लाख रुपए
ये तो सिर्फ उदाहरण हैं, गिरोह अब तक करोड़ों रुपए बटोर चुका है।
विदेश में ऐश कर रहे थे आरोपी, 70 से ज्यादा शहरों में फैला नेटवर्क डीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना प्रेम शंकर विद्यार्थी लोगों की गाढ़ी कमाई ठगकर दुबई सहित कई देशों में महंगे होटलों में ऐश करता था। गिरोह का नेटवर्क 70 से अधिक शहरों में फैला है, जिसमें गोरखपुर, वाराणसी जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। यहां यह लोग फर्जी संस्थाएं खोलकर एडमिशन की गारंटी के नाम पर लोगों से पैसा ठगते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।