भड़काऊ पोस्ट मामले में नेहा सिंह राठौर की तलाश तेज,
वाराणसी-लखनऊ पुलिस की लगातार दबिश
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में वाराणसी और लखनऊ पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है। वाराणसी के लंका थाने और लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं। दोनों जगह पुलिस ने कई बार नोटिस भेजे, लेकिन नेहा अब तक जांच में शामिल नहीं हुई हैं। सोमवार को वाराणसी पुलिस उनके फ्लैट पहुंची, जहां घर बंद मिला। पुलिस ने दरवाजे पर नोटिस चिपकाकर जल्द बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया।
दो शहरों की पुलिस नेहा की तलाश में सक्रिय वाराणसी पुलिस के अनुसार, नेहा सिंह राठौर को कई बार नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। सोमवार को पुलिस उनकी सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रेजिडेंस पर पहुंची, जहां घर बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया, जिसमें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इधर, लखनऊ के हजरतगंज थाने ने भी उन्हें दो बार नोटिस जारी किया, लेकिन वे वहां भी उपस्थित नहीं हुईं।
अग्रिम जमानत याचिका दायर, लेकिन कोर्ट में भी नहीं पहुंचीं मामला गंभीर होते देख नेहा सिंह राठौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। हालांकि, पुलिस के अनुसार न तो वे कोर्ट में अपनी बात रखने पहुँचीं और न ही बयान दर्ज कराने सामने आईं। पुलिस इसे जांच में सहयोग न करने की श्रेणी में देख रही है।
ठिकानों पर लगातार दबिश, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी पुलिस सूत्र बताते हैं कि वाराणसी और लखनऊ की संयुक्त टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का मानना है कि मामला संवेदनशील है, इसलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। नेहा सिंह राठौर अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय रखती रही हैं, जिसके कारण वे पहले भी कई विवादों में रही हैं। फिलहाल उनका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और उनका लोकेशन भी स्पष्ट नहीं है।