हाईवे सफर अब होगा सस्ता, वार्षिक पास पर हर राउंड ट्रिप सिर्फ 15 रुपये,
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में आसपुर टोल प्लाज़ा प्रबंधन ने वार्षिक पास की नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत यात्रियों को 200 राउंड ट्रिप करने का मौका मिलेगा और इसके लिए सिर्फ 3000 रुपये का शुल्क देना होगा। इस हिसाब से हर राउंड ट्रिप का खर्च केवल 15 रुपये बैठेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद राहत भरी है, जिन्हें रोजाना या सालभर हाईवे से गुजरना पड़ता है।
मासिक पास की दरों में हल्का बदलाव
टोल प्रबंधक मोहित चौधरी ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में यात्रा करने वालों के लिए मासिक पास की दरों में भी हल्का बदलाव किया गया है। पहले यह पास 340 रुपये में मिलता था, लेकिन अब यात्रियों को यह 350 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि यह अंतर केवल 10 रुपये का है, लेकिन इस सुविधा से रोज़ाना हाईवे इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलती है। मासिक पास लेने वाले लोग आसानी से टोल क्रॉस कर सकते हैं और हर बार नकद भुगतान करने की झंझट से बचते हैं।
फास्टैग और पारदर्शी कार्यशैली पर जोर
टोल प्रबंधन ने यात्रियों को फास्टैग के फायदे भी समझाए। एनुअल पास और फास्टैग की मदद से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि धन की भी बचत होती है। साथ ही, पारदर्शी कार्यशैली और स्पष्ट नियमों से यात्रियों को भरोसा मिलता है। प्रबंधन का मानना है कि जितनी पारदर्शिता होगी, यात्रियों का अनुभव उतना ही बेहतर होगा और टोल व्यवस्था की साख भी मजबूत होगी।
लगातार सुधार की दिशा में प्रयास
टोल प्रबंधक मोहित चौधरी ने यह भी कहा कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। टोल प्लाज़ा पर व्यवस्था को और सुचारु बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाया जा रहा है। उनकी यह सक्रियता और कार्यशैली स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।