लाल किला कार बम ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई,
फरीदाबाद से सातवां आरोपी शोएब गिरफ्तार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक और बड़ी सफलता मिली है। जांच में सामने आए नए सुरागों के आधार पर NIA ने फरीदाबाद के धौज इलाके से शोएब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने दिल्ली पुलिस और देश की खुफिया एजेंसियों को हिला दिया था। शुरुआती जांच जम्मू-कश्मीर के एक पोस्टर से शुरू हुई थी, लेकिन बाद में मामला हरियाणा के फरीदाबाद तक पहुंचा, जहां से एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ और करीब 3000 किलो विस्फोटक जब्त किया गया। माना जा रहा है कि इतनी भारी बरामदगी के बाद आतंकियों ने हड़बड़ी में लाल किले के पास धमाका कर दिया।
शोएब ने आत्मघाती हमलावर उमर नबी को दी थी मदद NIA की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शोएब, आत्मघाती हमलावर उमर नबी का करीबी था। आरोप है कि उसने धमाके से ठीक पहले उमर को ठिकाना, लॉजिस्टिक सपोर्ट और गाड़ी उपलब्ध करवाई। इतना ही नहीं, वह उमर को खुद लाल किला के आसपास तक लेकर गया था। NIA इस केस में पहले ही उमर के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शोएब इस केस में सातवां आरोपी है। एजेंसी के मुताबिक, शोएब फरीदाबाद में चल रहे टेरर मॉड्यूल की मीटिंग्स आयोजित करता था।
कई राज्यों में छापेमारी जारी NIA और स्थानीय पुलिस की टीमें अभी भी कई राज्यों में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। उद्देश्य यह है कि धमाके में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जाए और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।एजेंसी ने कहा है कि लाल किला विस्फोट की साजिश बहुत बड़ी है और इसे पूरी तरह उजागर करने के लिए कई अहम सुरागों पर काम चल रहा है।
कोर्ट में पेश होगा शोएब, रिमांड की मांग शोएब को फरीदाबाद से पकड़ने के बाद NIA उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। एजेंसी उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी ताकि उससे पूछताछ कर पूरी साजिश की परतें खोली जा सकें।जांच अधिकारियों का मानना है कि शोएब की गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जो इस पूरे मॉड्यूल को खत्म करने में बड़ी मदद देंगे।