दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन? खगड़िया में एनआईए की तड़के छापेमारी,
रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर से मोबाइल जब्त
1 months ago Written By: Aniket prajapati
रविवार की सुबह बिहार के खगड़िया जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की अचानक छापेमारी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में हुई इस कार्रवाई के बाद लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह छापेमारी हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट से जुड़े किसी संभावित नेटवर्क की जांच का हिस्सा है? हालांकि एनआईए की ओर से अभी तक किसी भी आधिकारिक कनेक्शन की पुष्टि नहीं की गई है, फिर भी गांव में डर और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।
तड़के सुबह 7 फीट की बाउंड्री फांदकर घर में दाखिल हुई टीम रिटायर्ड पोस्टमास्टर मोहम्मद अब्दुल हादी ने बताया कि सुबह-सुबह करीब चार-पांच गाड़ियों में एनआईए की टीम उनके घर पहुंची। टीम ने पहले पूरे परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और बिना देर किए लगभग सात फीट ऊँची बाउंड्री फांदकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य गेट खुलवाया और खुद को एनआईए टीम बताते हुए तलाशी की प्रक्रिया शुरू कर दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से परिवार के लोग घबरा गए, लेकिन टीम ने उन्हें शांत रहने को कहा।
मेटल डिटेक्टर से एक-एक कोना खंगाला, मोबाइल फोन जब्त छापेमारी के दौरान एनआईए ने घर के हर हिस्से की बहुत बारीकी से जांच की। टीम ने मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करते हुए कमरों, अलमारियों और घरेलू सामान का निरीक्षण किया। अब्दुल हादी और उनके परिवार के निजी सामानों की भी पूरी तरह जांच की गई। तलाशी पूरी होने के बाद एनआईए की टीम घर से एक मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। हालांकि फोन किस वजह से जब्त किया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई।
स्थानीय पुलिस ने तलाशी की पुष्टि, कारण पर चुप्पी मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने एनआईए द्वारा सैदपुर गांव में छापेमारी किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई किसी विशेष मामले की जांच से संबंधित है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह छापेमारी दिल्ली ब्लास्ट की जांच के तहत की गई या किसी अन्य मामले को लेकर। गांव में चर्चा है कि संभवत: एनआईए किसी संदिग्ध लिंक या संपर्क की तलाश कर रही है, लेकिन आधिकारिक बयान आए बिना स्थिति को लेकर अस्पष्टता बनी हुई है।