दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड… NIA ने लखनऊ में डॉक्टर शाहीन के घर मारा छापा,
छह घंटे चली पूछताछ
10 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को लखनऊ के लालबाग स्थित डॉक्टर शाहीन सईद के घर पर छापा मारा। डॉक्टर शाहीन को 10 नवंबर को दिल्ली में हुए ब्लास्ट का मास्टर माइंड माना जा रहा है। उनके भाई डॉक्टर परवेज भी एनआईए की हिरासत में हैं। एनआईए की टीम ने सुबह से करीब छह घंटे तक घर में पूछताछ और तलाशी ली। इसके बाद टीम रवाना हो गई। परिवार के लोग घटना के बाद घर में खुद को कैद कर लिया है। यह रेड पिछले 11 नवंबर को भी हुई थी, जब एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके घर और परवेज के घर की जांच की थी।
एनआईए की लखनऊ में कार्रवाई सोमवार तड़के एनआईए की टीम डॉक्टर शाहीन के घर पहुंची। टीम ने घरवालों से शाहीन और उनके जानने वालों के बारे में पूछताछ की। टीम लगभग छह घंटे तक वहां रही और जांच के बाद रवाना हुई। एनडीटीवी ने टीम से जानकारी मांगी, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला।
शाहीन का अल-फलाह विश्वविद्यालय से कनेक्शन एनआईए ने गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में भी डॉक्टर शाहीन की जांच की थी। वहां उनके हॉस्टल रूम से 18.5 लाख रुपये नकद, सोने के बिस्कुट और विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। पूछताछ में शाहीन ने माना कि उसने आतंकवादी गतिविधियों के लिए महिलाओं की भर्ती करने की योजना बनाई थी।
सऊदी अरब में कार्यकाल और केमिकल की दुकान जांच में पता चला कि शाहीन 2014 से 2018 तक सऊदी अरब के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर रही। एनआईए ने शाहीन को एक केमिकल की दुकान पर भी ले जाकर जांच की, जहां डॉक्टर मुजम्मिल ने कथित तौर पर विस्फोटक बनाने के लिए सामग्री खरीदी थी।