बरेली में तौकीर रजा की बहु निदा खान के घर में घुसा अजनबी युवक, चाकू दिखाकर किया हमला,
ससुर के समर्थकों पर लगाया गंभीर आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने घर में घुसकर चाकू जैसा हथियार दिखाने वाले एक अजनबी युवक की फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। साथ ही उन्होंने जेल में बंद अपने ससुर और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों से अपनी जान को खतरा भी बताया है। इस घटना के बाद शहर में हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कैसे घर में घुसा युवक निदा खान के अनुसार, मंगलवार रात वह घर की छत पर थीं। तभी लगभग 23 साल का एक युवक जीने की तरफ से उनके घर में घुस आया। उसके हाथ में एक थैला था और वह घर से निकल रही घरेलू सहायिका से निदा के बारे में पूछताछ करने लगा। यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए। शोर सुनकर निदा नीचे आईं और उन्होंने डंडा लेकर युवक को भगाने की कोशिश की। निदा का आरोप है कि युवक बार-बार थैले में हाथ डाल रहा था और अचानक उसने उसमें से छुरी जैसा हथियार निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की। परिवार के लोग पास आते देख वह धमकी देते हुए भाग गया। घटना के तुरंत बाद निदा ने पुलिस को सूचना दी और युवक की फुटेज सोशल मीडिया पर साझा कर दी।
तौकीर रजा के समर्थकों से जान का खतरा निदा खान ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए सीधे तौर पर मौलाना तौकीर रजा, अपने पति शीरान रजा, और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस से जवाब मांग रहे हैं।
पुलिस बोली- नशेड़ी लग रहा है युवक बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने प्रारंभिक जांच में कहा कि फुटेज में दिख रहा युवक स्मैक का आदी यानी नशेड़ी प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार ऐसे लोग अक्सर इलाके में घूमते रहते हैं और सुनसान जगहें तलाशते हैं। अधिकारी ने बताया कि निदा के घर में अंदर-बाहर दोनों जगह CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन उन्होंने पुलिस को अंदर की फुटेज नहीं दी है। फिलहाल उन्हें पहले से ही गनर और होमगार्ड की सुरक्षा दी गई है और सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
तौकीर रजा पर निदा के गंभीर आरोप, जांच की मांग घटना के बाद निदा खान ने प्रशासन को पत्र भेजकर मौलाना तौकीर रजा और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के पास आय का कोई स्पष्ट स्रोत नहीं है, फिर भी काफी संपत्ति है। निदा ने आरोप लगाया कि तौकीर रजा के कुछ संगठनों से संबंध रहे हैं जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप लगे हैं। उन्होंने प्रशासन से परिवार की संपत्ति और आर्थिक स्रोतों की जांच की मांग की है। फिलहाल मौलाना तौकीर रजा या उनके परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
शहर में बढ़ी चर्चाएं, पुलिस जांच में जुटी युवक की घुसपैठ और निदा के आरोपों के बाद बरेली में चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कई लोग निदा के समर्थन में हैं, जबकि कुछ इसे नशेड़ी युवक की हरकत बता रहे हैं। पुलिस युवक की तलाश कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है।