निक्की केस में आया बड़ा मोड़, मोबाइल फोन से खुलेगा सच,
पुलिस की जांच तेज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजस्थान के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से लापता निक्की का मोबाइल फोन आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया है। निक्की की मौत के बाद से ही उसका फोन गायब था, जिसकी तलाश लगातार जारी थी। पुलिस ने यह मोबाइल रूपबास गांव में निक्की के परिजनों के पास से बरामद किया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह फोन निक्की के मायके कैसे पहुंचा। हालांकि फोन से अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
सीसीटीवी फुटेज और समय का रहस्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरसा गांव के लोगों ने दावा किया था कि जिस समय निक्की के साथ घटना हुई, उस वक्त उसका पति विपिन घर के बाहर खड़ा था। इस दावे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें पूरे घटनाक्रम के दौरान करीब 10 मिनट का अंतराल सामने आया। इस समय अंतराल को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस दौरान कौन कहां था और क्या कर रहा था।
मोबाइल डाटा डिलीट, संदिग्ध चैट बरामद जांच अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद विपिन ने अपने मोबाइल फोन से पूरा डाटा डिलीट कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने तकनीकी मदद से डाटा रिकवर किया, लेकिन उसमें से कोई बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा। फिर भी, पुलिस को उसके फोन से कुछ संदिग्ध चैट जरूर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
हत्या या आत्महत्या करीब एक महीने पहले निक्की की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति, ससुर, सास और जेठ को गिरफ्तार किया। वहीं, विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की ने खुदकुशी की थी। दूसरी ओर निक्की के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के चलते उसकी हत्या की गई। अब मोबाइल फोन मिलने के बाद पुलिस की जांच नए मोड़ पर पहुंच गई है।