नोएडा में फिर बिगड़ी हवा की क्वालिटी, AQI पहुंचा खतरनाक स्तर पर – Stage-III GRAP लागू,
जानें किन गाड़ीयों पर लगा है बैन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शहर की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार को नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण (Stage-III) लागू कर दिया है। इसका मतलब है कि अब शहर में कई गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। नोएडा प्राधिकरण ने सभी विभागों को तुरंत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा ‘सांस लेने लायक नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़े बताते हैं कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। 12 नवंबर 2025 की सुबह 6:05 बजे तक ग्रेटर नोएडा का औसत AQI 389 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
सेक्टर-125: 415
सेक्टर-1: 404
सेक्टर-116: 414 वहीं, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में 394 और नॉलेज पार्क-V में 384 AQI दर्ज हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक, इतने उच्च स्तर का प्रदूषण सीधे फेफड़ों और दिल पर असर डाल सकता है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है।
GRAP-III के तहत लगे कड़े प्रतिबंध Stage-III लागू होने के बाद अब नोएडा में कई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
निर्माण कार्यों पर रोक: मेट्रो, फ्लाईओवर, अस्पताल और जरूरी सार्वजनिक प्रोजेक्ट को छोड़कर अन्य सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियां बंद रहेंगी।
वाहनों पर रोक: BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल से चलने वाली चार पहिया गाड़ियां अब सड़कों पर नहीं चल सकेंगी।
औद्योगिक गतिविधियां: रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट और स्टोन क्रशर यूनिट्स को तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है।
अन्य रोक: जो भी उद्योग गैर-स्वच्छ ईंधन का उपयोग कर रहे हैं, उन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील नोएडा प्रशासन ने लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रदूषित हवा में रहने से सांस की बीमारियां, आंखों में जलन, सिरदर्द और थकान जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। प्रशासन ने लोगों से घर के अंदर रहने, N95 मास्क पहनने, और स्वास्थ्य बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।