जेवर एयरपोर्ट के नाम पर अवैध कॉलोनी में फंसी रकम, अलीगढ़ में 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क,
बायर्स को मिलेगी राहत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा एयरपोर्ट और यमुना अथॉरिटी के नाम पर ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक फैली अवैध कॉलोनियों में रकम फंसाने वाले खरीदारों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। शनिवार को अलीगढ़ प्रशासन ने 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है। इस संपत्ति की नीलामी कर फंसे हुए बायर्स को रकम लौटाई जाएगी। ठगी का शिकार हुए लोग दिल्ली-एनसीआर से लेकर गोरखपुर, मेरठ, बरेली और अन्य शहरों तक फैले हुए हैं। करीब डेढ़ सौ लोगों से प्लॉट और फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी।
कुर्क हुई करोड़ों की संपत्ति
डीजीपी के आदेश पर अलीगढ़ पुलिस ने शनिवार को 33 करोड़ 72 लाख 72 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की। इसमें 16 प्लॉट और 50 फ्लैट शामिल हैं। यह संपत्ति मोहम्मद जाकिर और उसके भाई मोहम्मद जाहिद की बताई जा रही है, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार किया। प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होगी और खरीदारों के पैसे लौटाने के लिए और जमीनें कुर्क की जाएंगी।
61 करोड़ की संपत्ति पहले भी कुर्क
अलीगढ़ पुलिस ने इससे पहले 17 जुलाई को टप्पल इलाके में भी 61 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। यहां बड़े-बड़े टेंट लगाकर लोगों से बुकिंग कराई जाती थी। मोहम्मद जाकिर के खिलाफ थाना क्वारसी में 2024 और 2025 में कई केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि भूमाफियाओं ने बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से प्लॉट और फ्लैट बेचकर अरबों रुपये कमाए।
एयरपोर्ट के नाम पर हुआ फ्रॉड
2015 में जेवर एयरपोर्ट की नींव रखे जाने के बाद से ही आसपास के इलाके अलीगढ़, मथुरा और आगरा तक में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आ गई। यह इलाका यमुना अथॉरिटी के अधिसूचित क्षेत्र में आता है, जहां बिना अनुमति किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकता। इसके बावजूद कॉलोनाइजरों ने एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का नाम लेकर प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग की और लोगों को धोखा दिया।
बायर्स को मिलेगी राहत
प्रशासन का कहना है कि कुर्क की गई संपत्तियों की नीलामी कर खरीदारों की रकम लौटाई जाएगी। इस कार्रवाई से उन लोगों को उम्मीद बंधी है जिनकी जमा-पूंजी अवैध कॉलोनियों में फंस गई थी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है कि बिना अथॉरिटी की अनुमति वाली कॉलोनियों में निवेश न करें।