नोएडा में 12 करोड़ की साइबर ठगी:
पीड़ित ने 17 करोड़ की डिमांड पर समझा फ्रॉड
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-47 निवासी इन्द्रपाल चौहान को साइबर ठगों ने निशाना बनाया और 12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जब ठगों ने 17 करोड़ रुपये की मांग की, तभी पीड़ित को समझ आया कि वह बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया।
व्हाट्सऐप से शुरू हुआ फ्रॉड, नकली निवेश का झांसा
सब कुछ व्हाट्सऐप से शुरू हुआ। इन्द्रपाल के पास क्यारा शर्मा नाम की प्रोफाइल से मैसेज आया। महिला ने बातचीत शुरू की और निवेश के लिए उकसाया। ठगों ने पीड़ित को दो व्हाट्सऐप ग्रुपों में जोड़ा—‘सुंदरन एएसमी स्टे पॉजिटिव’ और ‘111 सुंदर एएमसी इनफिनाइट पॉसिबिलिटी ग्रुप’। ग्रुप में नकली प्रॉफिट स्क्रीनशॉट दिखाकर भरोसा दिलाया गया कि यह एक प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। पीड़ित ने शुरू में 50 हजार रुपये निवेश किए और ठगों ने धीरे-धीरे विश्वास बढ़ाया।
11 करोड़ से ज्यादा हुए ट्रांजैक्शन, 17 करोड़ की डिमांड पर समझ आया फ्रॉड
पीड़ित ने 17 दिन में 9 ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 11,99,50,000 रुपये ट्रांसफर किए। यह रकम साइबर ठगों के कई खातों में ट्रांसफर करवाई गई। शुरू में प्रॉफिट के तौर पर 9 लाख रुपये आसानी से निकल आए, जिससे पीड़ित का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने एग्जैटो टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ में निवेश के नाम पर 17 करोड़ रुपये की मांग की। तब जाकर इन्द्रपाल को समझ आया कि वह बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है। इसके बाद उसने थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में FIR दर्ज कराई।
साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
लगभग 12 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अकाउंट डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं और ठगी गई रकम को फ्रिज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य टीमें भी जांच में मदद कर रही हैं, ताकि ठगों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह के साइबर फ्रॉड पर रोक लगाई जा सके।