नोएडा में फर्जी पुलिस ऑफिस का भंडाफोड़, किराए के मकान से चला रहे थे गैंग,
पुलिस आते ही मची भगदड़
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा में थाना फेज-3 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस ऑफिस का भंडाफोड़ किया है। यह ऑफिस इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के नाम से चलाया जा रहा था, जो पूरी तरह गैरकानूनी था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के नाम का इस्तेमाल करते हुए यह नकली ऑफिस खोला था। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और मौके से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र, पासबुक और चेकबुक बरामद किए हैं। इस मामले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सेक्टर-70 में किराए के मकान से चल रहा था फर्जी ऑफिस
पुलिस जांच में पता चला कि सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्होंने नोएडा सेक्टर-70 में एक मकान किराए पर लिया और सिर्फ एक हफ्ते पहले वहां पुलिस ऑफिस का बोर्ड लगाकर काम शुरू कर दिया। यह जगह आम लोगों की नजर में असली सरकारी दफ्तर जैसी दिखती थी, जिससे लोग आसानी से धोखा खा सकते थे।
पुलिस ने की गुप्त जांच, फिर मारा छापा
सूचना मिलने पर थाना फेज-3 पुलिस ने गुप्त तरीके से जांच शुरू की। जब पुख्ता सबूत मिल गए तो पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकली आईडी कार्ड, आधिकारिक दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिनका इस्तेमाल लोगों और संस्थानों को अपने जाल में फंसाने के लिए किया जा रहा था।
गाजियाबाद के फर्जी दूतावास जैसा मामला
यह मामला हाल ही में गाजियाबाद में सामने आए फर्जी दूतावास की तरह है, जहां सरकारी नाम और अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। नोएडा में भी आरोपी पैरेलल पुलिस की तरह काम करने की योजना बना रहे थे, ताकि पुलिस से जुड़े काम आसानी से करवाए जा सकें और लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें ठगा जा सके।