नोएडा-गाजियाबाद में कब शुरू होंगी विंटर वेकेशन…
ला नीना के असर से इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की आशंका
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार विंटर सीजन पहले से ज्यादा कड़ाके का हो सकता है। दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक ला नीना का असर देखने की पूरी संभावना है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट आ सकती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नोएडा, गाजियाबाद और यूपी के अन्य जिलों में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कब शुरू होगा। पिछले साल की तरह क्या इस बार भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते से स्कूल बंद किए जाएंगे या इस बार छुट्टियां थोड़ा पहले भी शुरू हो सकती हैं?
पिछले साल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहे थे स्कूल पिछले साल बढ़ती ठंड के चलते दिल्ली-एनसीआर में स्कूल 1 जनवरी से 15 दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे। नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों की कक्षाएं 15 जनवरी से दोबारा शुरू हुई थीं। दोनों जिलों में स्कूल 31 दिसंबर को ही बंद कर दिए गए थे, जबकि यूपी के कई अन्य जिलों में शीतकालीन अवकाश को आगे भी बढ़ाया गया था। गाजियाबाद में तो कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहे थे।
इस बार भी 31 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होने की संभावना मौसम और पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में 31 दिसंबर से विंटर वेकेशन की शुरुआत हो सकती है। हालांकि शिक्षा विभाग या जिलाधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 दिसंबर या 31 दिसंबर से स्कूल बंद किए जा सकते हैं।
पिछले चार वर्षों की छुट्टियों का पैटर्न
2024: 31 दिसंबर से 15 जनवरी
2023: 31 दिसंबर से 14 जनवरी
2022: 31 दिसंबर से 14 जनवरी
2021: 31 दिसंबर से 14 जनवरी
इन आंकड़ों से साफ है कि हर साल विंटर वेकेशन लगभग एक ही तारीख से शुरू होता रहा है।
ला नीना के असर से छुट्टियां पहले भी हो सकती हैं विशेषज्ञों की मानें तो अगर दिसंबर में ला नीना का प्रभाव तेज हुआ और तापमान तेजी से गिरा, तो इस बार स्कूलों की छुट्टियां पिछले वर्ष की तुलना में पहले भी घोषित की जा सकती हैं। हालांकि अंतिम फैसला संबंधित जिलों के डीएम ही लेते हैं और वे मौसम की स्थिति देखकर छुट्टियों को कम या अधिक कर सकते हैं।